तीसरी आँख के निगरानी रहेगा बॉर्डर ,सीमा पर जगह जगह बनेंगे पुलिस चौकी निगरानी के लिए CCTV कैमरा लगाए जाएंगे


न्यूज़ डेस्क, पटना 
अब भारत नेपाल पर तस्करो एवं अपराधियों की खैर नहीं है ! बिहार सरकार ने इसे रोकने के लिए सीमा पर CCTV कैमरा लगाने का योजना बनाया है ! दरअसल जिले का लगभग 140 किलोमीटर का क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा हुआ है जो आये दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ा करता रहता है ! चुकी नेपाल का सीमा खुला हुआ है ऐसे में शराब, सुपारी, इलायची, गरम मसाला सहित अन्य कई समान का भारी पैमाने पर तस्करी किया जाता है ! लेकिन अब सरकार ने इस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जगह जगह पुलिस चौकी बनाने का निर्देश दिया है साथ ही चौकी पर CCTV लगाने का भी निर्देश दिया गया है ! CCTV कैमरा के माध्यम से चौकी कर्मी एवं आने जाने वालो पर निगरानी रखी जायेगी ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया मुख्यालय का निर्देश प्राप्त हुआ है की बॉर्डर पर CCTV कैमरा लगाना है ! चुकी कई बार अपराध होने पर बॉर्डर को सील करना पड़ता है इसमें काफी समय खर्चा करना पड़ता है और कई बार अपराधी निकल भी जाते है और उनका पहचान करना काफी कठिन हो जाता है ऐसे में यह परमानेंट समाधान होगा और इससे अपराध कर भागने वालो पर निगरानी रखी जा सकती है !

Post a Comment

0 Comments