डाक्टर के खिलाफ वारंट जारी ,फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश ने जारी किया वारंट


मधुबनी। राम शरण साह
डॉक्टर साहेब अब आपकी साहेबी तो कोर्ट में चलने से रही और जब कोर्ट नहीं पहुँचिएगा तो कोर्ट का हथौड़ा चलेगा ही ना और इसलिए आज मधुबनी के एक अदालत ने डाक्टर प्रहलाद कारक के खिलाफ वारंट जारी किया है। जिले के एफटीसी विनय कुमार सिंह की अदालत से डाक्टर पर बतौर साक्षी वारंट जारी हुआ है। दरअसल उनपर आरोप है की समन जारी होने के बाद भी गवाही के लिये न्यायालय में नहीं में उपस्थित नहीं है। राजनगर में हुई मारपीट की एक घटना में डाक्टर कारक की गवाही महत्वपूर्ण है ! जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सरकार बनाम शिव कुमार झा मामले की सुनवाई शुरू हुई तो बयान दर्ज कराने के लिये डाक्टर की खोज हुई लेकिन डॉक्टर उपस्थित नहीं थे और इस बात की जानकारी सरकारी वकील समीर कुमार ने कोर्ट को देते हुए साक्ष्य के लिये एक अन्य तिथि निर्धारित करने की मांग की। बाद में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने डाक्टर के खिलाफ वारंट जारी किया। एपीपी ने बताया कि अब 20 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी। निर्धारित तिथि को न्यायालय में डाक्टर का बयान कलमबंद होने की संभावना है।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक