शराब तस्कर का नयाब तरिका आप देखकर दंग रह जायेंगे
न्यूज़ डेस्क ,पटना
तू डाल डाल और मैं पात पात कुछ इसी तरह का मुहाबरा का प्रयोग करना सायद ठीक रहेगा ! भारत नेपाल सीमा पर शराब तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस और एस एस बी तत्पर है वही तस्कर हमेशा इन्हे चकमा देने के लिए नित नए तरकीब ईजाद करते रहते ! दरअसल भारत नेपाल सीमा इन दिनों शराब तस्कर के लिए सबसे सुरक्षित जगह बन गया है ! ऐसा नहीं है की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं है ! सीमा पर सुरक्षा बल के जवान तैनात है और वे पेट्रोलिंग भी कर रहे है इसी पेट्रोलिंग के दौरान एस एस बी के जावन ने साहरघाट थाना क्षेत्र के अखरहरघाट बॉर्डर के समीप 39 बोतल विदेशी शराब व एक बाइक सहित दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों की पहचान नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत फुलगम्मा थाना के मुशहरनियाँ गांव निवासी विजय यादव व सुभाष कुमार है ! दोनों धंधेबाज अपने अपने कपड़े व जैकेट में शराब की बोतलें छुपाकर एक बाइक से भारत की ओर आ रहा था। जहां बॉर्डर पर पीलर संख्या 289/10 के समीप अखरहरघाट के बीओपी कमांडर एएसआई बलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में जवान गस्ती कर रहे थे और इसी दौरान शराब व बाइक के साथ दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया । शराब को छुपाने के लिए ये तस्कर ने विशेष प्रकार का जैकेट तैयार किया हुआ था !
Comments
Post a Comment