मानव श्रृंखला का सफल आयोजन ,जिला पदाधिकारी ने दिया सभी को धन्यबाद


न्यूज़ डेस्क,पटना 
आज मधुबनी के 1115 गांव में 622 किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाया गया ! इस दौरान मधुबनी के युवा जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं युवा पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल का उत्साह देखने लायक था ! इन पदाधिकारियों ने सुबह से कई किलोमीटर पैदल मार्च कर लाइन को ठीक कराया साथ ही आधे घंटे तक खुद हाथ से हाथ जोड़े हुए नजर आये 

मधुबनी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आज मधुबनी - दरभंगा बॉर्डर पर सकरी में मौजूद थे और उनके साथ डी डी सी धर्मेंद्र कुमार सहित जिले के कई अधिकारी भी कार्यक्रम में साथ थे ! आज के कार्यक्रम का विशेष बात यह रही की मानव श्रृंखला का मोनेटरिंग ड्रोन कैमरा से किया गया है ! श्रृंखला में बच्चो एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया साथ ही कुछ निजी संस्थाओं के द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका प्रतिभागियों ने भरपूर आनंद लिया ! जिले में कुल 157 किलोमीटर मुख्य मार्ग सहित 465 किलोमीटर के उपमार्ग पर प्रतिभागी हाथ से हाथ जोड़े हुए नजर आये ! इस मानव श्रृंखला में हस्ताक्षरित प्रतिभागियों की संख्या 1953603 एवं बिना हस्ताक्षर के प्रतिभागियों की संख्या 0210000 रही ! जिले में कुल 2169603 प्रतिभागियों ने श्रृंखला में भाग लिया और दहेज़ मुक्त एवं बाल विवाह मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया ! कार्यक्रम के सफल आयोजन के उपरान्त जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों सहित सहयोगी एवं मीडिया को धन्यबाद दिया है !

Post a Comment

0 Comments