कानून के हाथ लम्बे होते है और इसी लम्बाई के बदौलत हत्या का सबुत पुलिस के हाथ लगा


न्यूज डेस्क पटना  
शहर में हत्या होती है ह्त्या में दो लोगो के संलिप्त होने का आशंका होता है फिर पुलिसिया जांच होती है और जांच से पता चला की हत्या सुपारी किलर ने किया है ! पुलिस हत्यारा तक तो पहुंच गया लेकिन हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्टल को बरामद नहीं कर पाया ! लेकिन कहते है ना कानून के हाथ लम्बे होते है ,अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो एक ना एक दिन पकड़ा जरूर जाता है ! हुआ भी यही आखिर पुलिस ने आज उस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर ही लिया ! पुलिस ने दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खेरा गांव से छोटू मुरारी सिंह को गिरफ्तार किया है , पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल एवं एक गोली भी बरामद किया है ! दरअसल यह वही पिस्टल है जिससे सरतार सिंह ने मब्बी थाना क्षेत्र के मखनाही गांव के हीरा पासवान को 14.06.2016 को गोली मार कर हत्या कर दिया था ! इस हत्या कांड में पुलिस ने कुख्यात अपराधी सरतार सिंह को गिरफ्तार किया था जिसके पास से भाड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था । लेकिन पुलिस हीरा पासवान के हत्या में इस्तेमाल किया जाने वाला पिस्टल को बरामद करने में नाकाम रही थी ! लेकिन आज जब छोटू मुरारी की गिरफ्तारी हुई तब जाकर पुलिस को साक्ष्य और साबुत दोनों मिल गया । पुलिस के अनुसार छोटू मुरारी सिंह ने बताया कि सरदार सिंह ने ही उसे पिस्टल रखने को दिया था और डराया धमकाया था कि इस पिस्टल की चर्चा किसी से नही करे ! एएसपी दिलनवाज़ अहमद ने बताया कि शहर में चर्चित हीरा पासवान हत्या कांड में इस्तेमाल किया गया पिस्टल छोटू मुरारी सिंह के पास से मिला है ,पुलिस को इस पिस्टल का काफी समय से तालास थी ! पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए छोटू मुरारी सिंह तक पहुंचा और उसके पास से पिस्टल बरामद किया है ! फिलहाल सरतार सिंह जेल में है और इस हत्याकांड में छोटू मुरारी सिंह के संलिप्तता की जांच की जा रही है !

Post a Comment

0 Comments