थाना को मिल गया ट्रेंड ड्राइवर


अब मधुबनी के थाना को ड्राइवर के किल्लत से नहीं झूझना पडेगा जिले के सभी थाना को ड्राइवर उपलब्ध करा दिया गया है ! मधुबनी जिला के लिए कुल पैंतालीस ड्राइवर का न्युक्ति किया गया था लेकिन विभिन्न कारणों से चार ड्राइवर को न्युक्ति नहीं मिल पाया शेष एकतालीस ड्राइवर ने ट्रेनिंग पूरा कर लिया गया है जिन्हे विभिन्न थानों में मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने पोस्टिंग कर दिया गया है ! हम बता दे की मधुबनी जिला में महज सात ड्राइवर थे जिनके भरोसे जिले के सभी थाना अनुमंडल और सर्किल चल रहा था साथ ही इन्ही सात ड्राइवर में से एक ड्राइवर मधुबनी पुलिस अधीक्षक एक मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक एवं एक लाइन के मेजर को मिला हुआ था ! बाकी थानों में अस्थाई ड्राइवरों से काम चलाया जा रहा था और इस कारण से पिछले दिनों मधुबनी पुलिस के कई वाहन दुर्घटना के शिकार भी हो गए थे और घटना में पुलिस के कुछ जवान भी हताहत हो गए थे ! 02 नवंबर को पुलिस लाइन में ड्राइवरों को आखरी दिन के ट्रेनिंग के बाद सभी को विभिन्न थानों में भेज दिया जाएगा ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया की ट्रेंड ड्राइवरों के न्युक्ति के बाद थाना गाडी के दुर्घटना में कमी आएगी ! सभी ड्राइवरों के ट्रेनिंग के बाद थानों में भेज दिया गया है !कल के ट्रेनिंग के बाद सभी ड्राइवर विभिन्न थानों में न्युक्त कर दिए जाएंगे !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक