कैदियों का हंगामा मंडल कारा जाने से किया इंकार


मधुबनी कोर्ट मे आज उस वक्त हंगामा देखने को मिला जब कोर्ट मे हाजरी लगाने पहुँचे कैदी ने जेल जाने से इनकार कर दिया और जमकर हंगामा किया .कैदियों का आरोप था की कोर्ट हाजत मे शौचालय ,पानी ,बिजली की सुविधा नहीँ है जो उन्हें अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय .उनलोगो ने आरोप लगाया की हमलोगों को लाया जाता है और हाजरी तक नहीं बनाया जाता है ! हमें यहाँ तीन से चार घंटे तक इस हाजत में रहना पड़ता है और इस दौरान दम घुटता रहता है !कैदियों के इस हंगामे के कारण देर रात तक 63 कैदी कोर्ट हाजत मे ही रुके रहे .चार घंटे तक चले हंगामे के बाद पुरे दल बल के साथ नगर थाना एवं सदर dsp कुमार इन्द्र प्रकाश  और उनके साथ मधुबनी के dclr ने कोर्ट पहुँच कर कैदियों के हंगामे को शांत कराया और उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार सुविधा देने का वादा किया .जिसके बाद इस पूरे हंगामे का पटाछेप हुआ और कैदी को रामपट्टी मंडल कारा के लिये भेजा गया है .

Post a Comment

0 Comments