कलाकार अनेक मकसद एक मधुबनी पेंटिंग


मधुबनी स्टेशन पर इनदिनों श्रमदान के बदौलत मधुबनी पेंटिंग बनायी जा रही है ! कुल सात हजार स्क्वायर फिट में मधुबनी पेंटिंग को बनाने का लक्ष्य रखा गया है ! इस अभियान में महिला बच्चे छात्र छात्राये एवं बूढ़े कलाकार भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है ! सभी कलाकरों के द्धारा अलग अलग थीम पर पेंटिंग बनाया जा रहा है ! लेकिन सभी कलाकरों का मकसद एक है मधुबनी स्टेशन को साफ़ सुथरा रखना और इसके लिए पेंटिग की खूबसूरत रंग से दिवालो की सुंदरता बढ़ाने में जुटे हुए  है ! पेंटिंग करने वालों में स्टेट अवार्ड विजेता के अलावा अन्य कई तरह के कलाकार अपने अपने टीम के साथ मधुबनी पेंटिंग का काम कर रहे है ! इन्ही कलाकरों में से एक कलाकार है कल्याणी राय जो गायक बनना चाहती थी लेकिन घर वालों की इजाजत नहीं मिला तो मधुबनी पेंटिंग की कलाकार बन गयी ! स्टेट अवार्डी उमा कुमारी झा अपने टीम के साथ तेज धुप में रामायण के राम विवाह की थीम को बनाने में जुटी हुई है और उनके सहयोग के लिए दर्जनों कलाकार के अलावा उनकी दोनों बेटियां भी हाथ बंटा रही है !मधुबनी स्टेशन पर इनदिनों श्रमदान के बदौलत मधुबनी पेंटिंग बनायी जा रही है ! कुल सात हजार स्क्वायर फिट में मधुबनी पेंटिंग को बनाने का लक्ष्य रखा गया है ! इस अभियान में महिला बच्चे छात्र छात्राये एवं बूढ़े कलाकार भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है ! सभी कलाकरों के द्धारा अलग अलग थीम पर पेंटिंग बनाया जा रहा है ! लेकिन सभी कलाकरों का मकसद एक है मधुबनी स्टेशन को साफ़ सुथरा रखना और इसके लिए पेंटिग की खूबसूरत रंग से दिवालो की सुंदरता बढ़ाने में जुटे हुए  है ! 

पेंटिंग करने वालों में स्टेट अवार्ड विजेता के अलावा अन्य कई तरह के कलाकार अपने अपने टीम के साथ मधुबनी पेंटिंग का काम कर रहे है ! इन्ही कलाकरों में से एक कलाकार है कल्याणी राय जो गायक बनना चाहती थी लेकिन घर वालों की इजाजत नहीं मिला तो मधुबनी पेंटिंग की कलाकार बन गयी ! स्टेट अवार्डी उमा कुमारी झा अपने टीम के साथ तेज धुप में रामायण के राम विवाह की थीम को बनाने में जुटी हुई है और उनके सहयोग के लिए दर्जनों कलाकार के अलावा उनकी दोनों बेटियां भी हाथ बंटा रही है !

Post a Comment

0 Comments