काठमांडू जा रही बस नदी में डूबा मधुबनी के माँ बेटा समेत इकतीस का मौत


नेपाल के राजधानी काठमांडू जा रही बस के त्रिसूला नदी में गिरने से मधुबनी के माँ बेटा समेत इकतीस लोगों का मौत हो गया है ! मरने वालों में ग्यारह बच्चा भी शामिल है जबकि इस घटना सोलह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है ! मधुबनी के मृतक का पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के ममता ठाकुर एवं मनीष ठाकुर के रूप में किया गया है ! मृतक राजनगर थाना क्षेत्र के बरहारा गांव के रहने वाले बताये जा रहे है ! घटना में इस परिवार का मुखिया मनोज ठाकुर घायल है जिनका इलाज नेपाल के स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है ! बताया जा रहा है की मनोज ठाकुर पुरे परिवार के साथ काठमांडू घूमने जा रहे थे जहां रास्ते में बस दुर्घटना हो गया ! हादसा सुबह का बताया जा रहा है ! नेपाली मीडिया के अनुसार घटना धादिंग जिला का है ! फिलहाल घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है ! 

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक