कैदी बनाते है अपना मनपसंद खाना वीडियो हुआ वाइरल

मधुबनी मंडल कारा के सैकड़ो कैदी 11 अक्टूबर से अनसन पर बैठ गए है ! कैदियों का आरोप है की जेल में बीएमपी० द्धारा महिला कैदी के सामने एक पुरुष कैदी को निवस्त्र कर तलासी ली गयी है ! जबकि उस कैदी के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है ! कैदियों ने जेल प्रशासन पर जेल मेनुअल के अनुशार खाना नहीं दिए जाने का भी आरोप लगाया है ! कैदियों का कहना है हमें जेल मेनुअल के अनुसार खाना और रहने की सुबिधा दिया जाय और जब तक हमारी मांगो को नहीं मान लिया जाता है तब तक हमारा अनसन जारी रहेगा ! जेल में कैदी अपने अनुसार खाना बनाकर खाते है इसे बंद किया जाना चाहिए ! इसी बीच सोसल मीडिया पर जेल के अंदर कैदियों का हंगामा करते हुए एवं खाना बनाने वीडियो भी वायरल हो गया है ! इस वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह कैदी अपने पसंद का खाना बनाकर खाते है ! जेल के अंदर एक दो नहीं बल्कि दर्जनों चूल्हा पर खाना बनाते हुए कैदी दिखाई दे रहे है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक