बैंकों की मनमानी से छात्र छात्राये है परेशान नही मिली रही है छात्रवृति व पोशाक राशि : विधि व्यवस्था


रंजीत :हरलाखी 
हरलाखी प्रखंड में इनदिनों बैंक की मनमर्जी से छात्र छात्राये परेशान है ! इस क्षेत्र के सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं को पोशाक व छात्रवृति की राशि नही मिला है ! इस कारण छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है ! सूत्रों के अनुसार करीब छह महीने पहले ही सभी विध्यालय के खाते में सरकार द्वारा राशि भेज दि गई थी वावजूद इसके बैंकों की मनमानी से राशि छात्रों के खाते में नहीं पहुँची पायी है ! इस कारण गरीब बच्चों को आर्थिक कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है ! सरकार द्वारा फर्जी भुगतान को रोकने के लिए अब छात्र एवं छात्राओं को पोशाक एवं छात्रवृति राशि उनके खाते में बैंकों के माध्यम से आरटीजीएस के द्वारा हस्तांतरित किया जाना है ! हरलाखी प्रखंड के बीईओ विजय चंद्र भगत ने बताया कि छात्रवृति व पोशाक राशि से संबंधित सभी कागजात बैंक को महीनों पहले दे दिए गए है ! बाबजूद अभी तक छात्र छात्राओं के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित नहीं की गई है ! जिसकी शिकायत अभिभावको के द्वारा भी किया जा रहा है !हमने बैंक को इस बात जानकारी भी दिए है परन्तु बैंक है की उनके कान पर जू नहीं रेंग रहा है ! वंही मधुबनी मीडिया की सक्रियता के बाद उमगांव स्थित पीएनबी व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राशि हस्तांतरण की बात कह रहे है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक