अकीदत के साथ मनायी जा रही बकरीद। यहाँ तीन दिनो तक मनाई जाती है बकरीद
सरफराज सिद्दीकी
मुस्लिम भाईयों का पवित्र पर्व ईद-उल-अजहा झंझारपुर अनुमंडल में बड़े ही श्रद्धा व सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाला यह पर्व सोमवार को समाप्त होगी । यह शनिवार से सोमवार तक चलेगी !शनिवार को अहले सुबह में मुस्लिम भाई नित्य क्रिया से निवृत हो कर ईदगाहों की ओर निकल पड़े जहां पहुंचकर वे बकरीद की नमाज अता किये है । उसके बाद खुतबा सुना एवं एक दुसरे से गले मिल कर मुबारक बाद दीये । शनिवार को विशेश नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी गई इसके बाद दोस्तों सगे सम्बन्धियों एवं परिवार के लोगो को सौगात बांटा गया। पूरे देश के मुसलमान हजरत ईब्राहीम एव इस्माइल अलैयहिस्सलाम के याद में मनाये जाने वाले इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मना रहे है। रूद्रपुर थाना क्षेत्र के इतिहासिक हरना ईदगाह में सात गांव के मुस्सलमान भईयों ने शनिवार को बकरीद की विशेश नमाज अदा कर पुरे दुनिया में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। बकरीद के विशेश नमाज की ऐमामत हाफीज अब्दुल कैयुम ने की।
Comments
Post a Comment