शिवहर में बवाल, एसपी-डीएसपी समेत कई जवानों को पब्लिक ने की जमकर पिटाई



रंजित कुमार : शिवहर जिले में पुलिस पब्लिक भिडंत में भाड़ी बवाल हुआ है. एक बच्चे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसे हटाने व भीड़ को काबू पर काबू पाने करने गयी पुलिस पर ग्रामीण जमकर हमला बोल दिया. जिसमें एसपी प्रकाश मिश्रा, डीएसपी समेत कई सैप जवान के घायल होने की खबर आ रही है. शिवहर के पुरनहियां थाना क्षेत्र के बसंतपटी चौक पर एक बच्चे की दुर्घटना में मौत पर बवाल मच गया. विरोध में भारी संख्या में ग्रामीण ने मौके पर पंहुचकर सड़क जाम कर दिया. इस सड़क जाम को हटाने के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ ग्रामीण में भिड़त हो गई.  देखते-देखते मामला गंभीर होते गया और गुस्साए ग्रामीण ने पुलिस पर रोड़ेबाजी करना प्रारंभ कर दिया. जिसमें एसपी, डीएसपी समेत कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. मिल रही जानकारी के अनुसार सैफ जवान नंद किशोर सिह, विजय प्रकाश सिह, डीएसपी के बाॉडी गार्ड मो. रमीज रजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. रमीज रजा को शिवहर सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


वही सैप जवान अच्छेवट प्रसाद और अनुज कुमार भी रोड़ेबाजी में घायल हो गये हैं. इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बवाल से पूरा क्षेत्र संवेदनशील हो गया है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. भीड़ को काबू करने की कोशिश की जा रही है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक