कावरियों से भरी बस पलटने से पच्चीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे पांच लोगो की हालत नाजुक बना हुआ है जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. घटना मोकामा का बताया जा रहा है. बाबूबरही थाना क्षेत्र के पिपराघाट से छियालीस लोगो की टीम देवघर के लिए बस से रवाना हुए थे जिनका रात के करीब ग्यारह बजे मोकामा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस घटना में बस में सवार पच्चीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मोकामा में इलाज की सही व्यवस्था नहीं रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सभी व्यक्ति को मधुबनी वापस लौट आये है. इस घटना में पांच लोगो को अधिक चोटे आयी हुई है जिनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. घटना स्थल पर मौजूद सुनील मंडल ने बताया की सायद ड्राइबर को नींद आ गया था जिसके कारण बस पलट गया और इस हादसे में पच्चीस लोग घायल हो गए. भगवान का शुक्र है इस हादसे में किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन बस के मालिक, खलासी, ड्राइवर मानवता को शर्मसार करते हुए बस से भाग गए. जबकि घटना के वक्त बस मालिक भी बस में मौजूद था. वही बस में मौजूद एक अन्य यात्री ने बताया की हम सोये हुए थे अचानक बस पलटने के कारण नींद खुली तो देखा बस पलटा हुआ है. कई यात्री घायल हो गए है.
0 Comments