चोरी छिपे एएसपी निधि रानी का वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा, पंहुचा हवालात


मधुबनी : एक फरियादी युवक को चोरी छिपे एएसपी निधि रानी का विडियो बनाना इतना मंहगा पड़ा कि वो अब हवालात में है. मामला झंझारपुर अनुमंडल का है, जहां कुछ लोग भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गाँव से अपना समस्या लेकर एएसपी निधि रानी से मिलने पंहुचे थे. मामला मुखिया चुनाव के दौरान गोलीबारी से जुड़ीहुई बतायी जा रही है. मुखिया चुनाव के दौरान गोलीबारी हुआ था जिसमें 24-25 व्यक्ति का नाम सामने आया था. इसी केस में बातचीत करने के दौरान मोहम्मद कलामुद्दीन अपने मोबाइल से चोरी छिपे सारी बात चीत का वीडियो बना रहा था अचानक एएसपी की नजर युवक पर पड़ा और अंगरक्षकों को युवक को पकड़ने का आदेश दिया.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


युवक के जांच पड़ताल में पता चला की वह जिस वाहन से आया है वह दिल्ली नंबर है और उसके पास कोई कागजात नहीं है. युवक का संदेहास्पद स्थिती को देखते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments