मधुबनी में फेसबुक पोस्ट के कारण 3 युवक पंहुचे हवालात


फेसबुक पर सर से सटाए देशी कट्टा की तस्वीर अपलोड करना पड़ा युवक को पड़ा महंगा. फेसबुक पर कट्टा की तस्वीर वायरल होने के बाद लौकहा पुलिस तुरंत हरकत में आई और शनिवार शाम दो देशी कट्टा के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनो फेसबुक पर दिख रहे उजले रंग के कट्टे के साथ फोटो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने युवक की पहचान कर संजय कुमार राम को दबोच लिया गया. तलाशी के दरम्यान उनके घर में रखे साउंड बॉक्स के पिछे तस्वीर में दिखाई गई उजले रंग के पेंट किया हुआ देशी कट्टा मिला पकड़े गए युवक के निशान पर बगल के ही ललित राम की घर की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद किया जिसके बाद कड़ी पूछताछ के बाद संजय राम ने जीतेन्द्र नामक युवक से 2500 रूपए मे दो अलग अलग देशी कट्टा खरीदने की बात को स्वीकार किया साथ ही पुलिस ने जितेन्द्र राम को भी गिरफ्तार कर थाने ले आई. जीतेन्द्र राम ने उक्त दोनों अभियुक्तो से कट्टा बेचने की बात स्वीकारी कर लिया है. पुलिस के अनुसार फोटो वायरल में सर में सटाए युवक संजय राम ने लोगो को आँख में धूल झोंकने के लिए संजय सिंघानिया के नाम से फेसबुक आईडी खोल रखा है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


पुलिस ने पकड़े गए उक्त तीनो के अभियुक्तों को कांड 167/17 तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. एएसपी एके पांडे ने बताया गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है. उनके विरुद्ध आपराधिक मामले तलाश किये जा रहे है.

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक