रालोसपा प्रवक्ता माधव आनंद का बयान, एनडीए के साथ हैं और रहेंगे


बिहार की नई कैबिनेट में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को शामिल नहीं करने के मुद्दे पर चल रही सियासी घमासान के बीच रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने बड़ा बयान दिया है. माधव आनंद ने अपने बयान में कहा है की मंत्रिमंडल में रालोसपा को शामिल करने या नहीं करने से एनडीए के साथ रिश्ते में कोई असर नहीं पड़ेगा. हमारी पार्टी एनडीए के साथ है और आगे भी रहेगी. हमारी पार्टी और हमारा गठबंधन हमेशा से हर अच्छे कार्य के साथ रहा है. हम लोगों का एक मात्र उद्देश्य है की बिहार में एनडीए के नेतृत्व में बनी नई सरकार बिहार को विकास के पथ पर पुनः वापस लाया जाय.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


जानकारी हो की बिहार सरकार की कैबिनेट में एन वक्त पर रालोसपा से प्रस्तावित मंत्री पद के लिए हरलाखी विधानसभा के विधायक सुधांशु शेखर का नाम हटा दिया गया था. जिसके बाद अटकलें लगाईं जा रही थी की रालोसपा शीर्ष नेतृत्व और एनडीए में मंत्री पद नहीं देने को लेकर गहमागहमी चल रही है. वहीं मीडिया सूत्रों के अनुसार यह भी बताया गया की रालोसपा के उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा मंत्री पद के लिए सुझाये गये नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहमती नहीं दी, जिसके कारण शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटे पहले संभावित मंत्री सूची से रालोसपा विधायक सुधांशु शेखर का नाम हटा दिया गया. हालांकि मंत्रिमंडल में अभी भी कई विभागों का बंटवारा होना बांकी है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक