मधुबनी में टीईटी परीक्षा में नकल करते कई परीक्षार्थी गिरफ्तार


मधुबनी : मधुबनी जिला मुख्यालय में कई केंद्रों पर बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा आज रविवार से शुरू हो गई. लेकिन एक तरफ टीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर ने सुर्खियां बटोर रही हैं तो उधर दूसरी तरफ मधुबनी के तीन परीक्षा केंद्रों से 7 परीक्षार्थियों को दूसरे के नाम पर परीक्षा देने व चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय से 5 परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 1 महिला व चार पुरुष है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उक्त सेंटर पर एक परीक्षार्थी दूसरे के जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है वहीं रीजनल सेकेंडरी स्कूल में एक परीक्षार्थी को मोबाइल से चोरी करते हुए पकड़ा गया है. साथ ही आरके कॉलेज से भी एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार परीक्षार्थियों में 4 परीक्षार्थी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे वहीं 3 परीक्षार्थी नकल करते हुए गिरफ्तार हुए है. 

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसडीएम अभिलाषा शर्मा पंहुच कर सभी परीक्षा केंद्रों का लगातार जायजा ले रही हैं. वहीं परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया है. खबर लिखे जाने तक एफआईआर की प्रकिया की जा रही थी.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक