बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के तहत प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन


हरलाखी प्रखंड में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के जागरूकता अभियान संस्था गंगौर की ओर से चलाए जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरलाखी विधायक शुधांशु शेखर व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता माधव आनन्द ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. अतिथियों ने अपने सम्बोधन में केंद्र संचालिका सह संस्था की अध्यक्षा बिटू कुमारी की कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बेरोजगार महिलाओं व लड़कियो को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी. यह केंद्र महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा जिससे महिलाएं प्रशिक्षण लेकर अपने आप को स्वावलंबी बना पाएगी. कार्यक्रम का संचालन रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मो. आलम ने किया.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.



मौके पर संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्र, अमीषा कुमारी, सहायिका प्रीति एसोनाली, रविना, रानी, अंजनी, रुबी, सीमा, आरती, सुजीता, पूजा, साहरघाट थाना प्रभारी प्रेमलाल पासवान, मनीष सिंह, कमल महतो, गुलाब प्रसाद महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक