बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन
मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड में बीएसएनएल की लचर व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल प्रबंधन व पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाथ में मशाल लिए आक्रोशित उपभोक्ताओं का विरोध प्रदर्शन भारत-नेपाल सीमा से सटे गांधी चौक से होते हुए कन्हैया बहार चौक, पेठिया गाछी, बस स्टैंड होते हुए बीएसएनएल एक्सचेंज पंहुचा जहां प्रदर्शनकारी घंटो तक विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शनकारियों का कहना है की सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां बीएसएनएल ही एक मात्र सहारा है. लेकिन पदाधिकारियों के मनमानी के कारण यहां अक्सर डाकघर, बैंक, प्रखंड आरटीपीएस काउंटर सहित सभी विभागों में नेटवर्क की अनुपलब्धता होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आम उपभोक्ताओं को बात करने में भी परेशानी आ रही है. आये दिन लगातार शिकायतें की जाती है लेकिन यहां के बीएसएनएल अधिकारीयों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया की अगर विभाग सोमवार तक बीएसएनएल की सेवा में सुधार नहीं करती है तो सोमवार को एक्सचेंज में ताला लगा दिया जायेगा. मौके पर चेतन कुमार रश्मि, बदल गुप्ता, संजय नायक, लक्ष्मण लहेड़ी, राजेश कुमार, अरुण गुप्ता, सुनील साह सहित कई उपभोक्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
Comments
Post a Comment