अनियमितता मामले में दो डीलरों पर एफआईआर दर्ज


राहुल झा : बेनीपट्टी प्रखंड के खाध्य आपूर्ति पदाधिकारी दशरथ प्रसाद यादव ने महमदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा तथा जन वितरण प्रणाली के विक्रेता धर्मेश झा के खिलाफ किरासन तेल, पीएचएच तथा अंत्योदय मे अनियमितता बरतें जाने के आरोप मे बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 158/17 तथा 159/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का आरोप है कि 30 जून 2017 को महमदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा के दुकान का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें निरीक्षण के दौरान डीलर अनुपस्थित पाये गये. साथ ही दुकान भी बंद पाया गया जबकि मूल्य एवं भंडार प्रदर्शन पट पर संधारन अंकित नही किया गया था. वहीं डीलर से जन वितरण प्रणाली से सम्बंधित किरासन तेल, पीएचएच तथा अंत्योदय का भंडार तथा वितरण पंजी मांगे जाने पर नही दिखाया गया. वहीं दूसरी ओर जन वितरण प्रणाली के विक्रेता धर्मेश झा के भी दुकान का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया. निरीक्षण के दौरान डीलर धर्मेश झा उपस्थित पाये गये. डीलर से जब किरासन तेल, अंत्योदय तथा पीएचएच भंडार व वितरण पंजी दिखाने को कहा गया तो डीलर धर्मेश झा ने एक भी पंजी नही दिखाया. एमओ श्री यादव का यह भी आरोप है कि विक्रेता को 9 ड्राम किरासन तेल मुहैया कराया गया था जबकि निरीक्षण के दौरान मात्र 6 ड्राम तेल ही मिला. बांकी के तीन ड्राम तेल नही मिला. ज्ञात हो कि एसडीएम बेनीपट्टी के द्वारा दूरभाष के माध्यम से एमओ को महमदपुर पंचायत के जनवितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

वहीं दूसरी ओर पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा व जन वितरण के विक्रेता धर्मेश झा ने बताया कि हमे एक साजिश के तहत बदनाम करने की नियत से फंसाया जा रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक