बारिश के बाद जलनिकासी में जुटे ग्रामीण
झंझारपुर : पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के कारण नगर पंचायत झंझारपुर में जगह-जगह पर जलजमाव होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हुई बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. घरों में घुसे पानी को निकालने में लगे हुए है. अभी भी गांव की सड़को पर जलजमाव का नजारा है. इस बाबत नगर पंचायत झंझारपुर के उपमुख्य पार्षद बिरेन्द्र नारायण भंडारी ने बताया की ग्रामीणों की सहयोग से लगातार जलनिकासी के लिए प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कई जगहों पर पानी की निकासी की भी गई है. लगातार बारिश के कारण काम में कठिनाई आ रही है, लेकिन नगर पंचायत की आम जनता भी साथ-साथ मिलकर पानी की निकासी में जी जान से लगे हुए हैं, ताकि नगर पंचायत के लोग सामान्य रुप से फिर अपने जीविकोपार्जन में लग सकें.
पब्लिक रिपोर्टर
Comments
Post a Comment