मधुबनी के व्यवसायी से अपराधियों ने लुटे 3 लाख रूपये


राहुल झा : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मधुबनी सीतामढ़ी पथ के बनकट्टा सोइली गांव के बीच सुनसान स्थान में बुधवार की रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी अवनीश कुमार उर्फ सोनू सिंह के कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर 3 लाख 2 हजार रुपये, आवश्यक कागजात एवं तीन मोबाईल लूटकर बेनीपट्टी की ओर भाग गये. बेनीपट्टी जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह के पुत्र अवनीश कुमार उर्फ सोनू सिंह मधुबनी शहर के रामचौक पर कृषि सम्बन्धित सामाग्री का डीलरशीप करते है. बुधवार की रात बाइक से अपने घर शाहपुर आ रहे थे जहां दो बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने साढ़े नौ बजे बनकट्टा सोइली गांव के घेरकर कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर बैग तथा तीन मोबाईल लूटकर भाग गये जहां बैग में तीन लाख दो हजार रुपये, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, तीन बैंकों के छः चेकबुक, पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधारकार्ड रखा हुआ था। व्यवसायी व शाहपुर निवासी अवनीश कुमार उर्फ सोनू सिंह ने बताया कि एक सफेद कलर की अपाचे व लाल रंग की के पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी अड़ेर से ही पीछा करते आ रहे थे जहां बनकट्टा सौइली गांव के बीच सुनसान स्थल पर बाइक को रोक दिया व कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर बैग में रखे तीन लाख दो हजार रुपया व आवश्यक कागजात एवं तीन मोबाईल लूटकर बेनीपट्टी की ओर भाग गये. घटना के बाद वह बनकट्टा चौक पहुंचे जहां दूसरे के मोबाईल से घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना को दिया. घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी की डीएसपी निर्मला कुमारी, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हरेराम साह दल बल के साथ रात में ही घटनास्थल का जायजा लिया वहीं पीड़ित व्यवसायी के निशानदेही पर जगह जगह छापेमारी किया जा रहा है. 

Post a Comment

0 Comments