पूर्व मंत्री युगेश्वर झा की मनायी गई 73वीं जयंती

राहुल झा : सूबे के पूर्व मंत्री स्व. युगेश्वर झा की 73 वीं जयंती समारोह स्व. युगेश्वर झा आश्रम कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया. जयंती समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिरकत कर पूर्व मंत्री के अमुल्य योगदान व उनके व्यक्तित्व को याद किया. समारोह को संबोधित करते हुए युगेश्वर झा की पुत्री व बेनीपट्टी की विधायक भावना झा ने कहा कि पिता जी निर्देशित मार्गों पर में हमेशा चलने का प्रयास की हूं. पिता जी किसी दल में नहीं जनता के दिल पर विश्वास करते थे. वह जनता के लिए वे किसी से भी टकराने में नहीं हिचकते थे. उन्हें बेनीपट्टी की जनता से बहुत स्नेह था. जिसका परिणाम था कि उनके पिता बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक भी रह चुके है. वहीं विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा ननकू ने कहा कि भले ही स्व. झा कांग्रेसी थे, मगर जनता के कार्य के लिए वे हर दल के कार्यकर्ता का काम जरुर कर देते थे. उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही हम लोगों का संकल्प है. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री युगेश्वर झा के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. समारोह में जिला उपाध्यक्ष बैधनाथ झा, प्रखंड अध्य्क्ष अवधेश कुमार सिंह, राजू झा, विजय चौधरी, सत्यनारायण झा, निखिलेश कुमार झा, मो.जुबैर, मो.जूही, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक