इंटर की परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने की खुदखुशी


रंजित मिश्रा : बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के जारी इंटर के परीक्षा परिणाम में फेल होने पर छात्र ने खुदखुशी कर ली. मामला जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां बिटुहर गांव के छात्र सुमन कुमार ठाकुर (17) ने इंटर परीक्षा में फेल होने के पर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतक छात्र बिटुहर गांव निवासी भोलानाथ ठाकुर का पुत्र था. 


मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें.


मृतक के परिजन राघवेन्द्र रमण ने बताया कि सुमन पढ़ने में मेधावी छात्र था व इस बार इंटर साइंस का परीक्षार्थी था. लेकिन कड़ी मेहनत के वाबजूद वह इस बार के बिहार बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में फेल हो गया था. परिणाम आने के बाद से वह काफी गुमसूम रहा करता था. घर में किसी से बात भी नही करता था. आशंका है कि छात्र ने इंटर परीक्षा में फेल होने के कारण आत्महत्या कर ली है. उधर घटना की जानकारी मिलने पर हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में जुटे हुए है. वहीं इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक