राहुल झा : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में आज दोपहर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान देपुरा गांव के स्व. राज कुमार मुखिया का पुत्र दीपक मुखिया (17) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार देपुरा गांव स्थित नया टोल में बिजली का नंगा तार जमीन पर गिरा हुआ था, जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दीपक दिल्ली में मजदूरी का काम करता था और कल ही गांव लौटा था. आज दोपहर वह गांव के बघार से लौट रहा था उसी क्रम में घर के समीप ट्रांसफार्मर से लगे बिजली का नंगा तार जमीन पर गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पंहुच चुके है.
खबर लिखे जाने तक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की प्रकिया की जा रही थी. उधर घटना से गांव में बिजली विभाग के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
0 Comments