अराजपत्रित कर्मचारियों का हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित



बिन्देश्वर चौधरी : बिहार राज्य राजप्रत्रित महासंघ एवं बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ गोप गुट के आवाहन पर अपनी तेरह सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मियों का हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहा. सभी कार्यलयों में ताले लटके रहे जिसके कारण अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप्प रही. अस्पताल परिसर में हड़तालियों की एक बैठक किशोर कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि सातवां वेतन, वेतन विसंगति को दूर करना, समान काम के बदले समान वेतन आदि उनकी प्रमुख मांगे है. मांग पूरी नही होने पर उनका संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लेने के लिए मजबूर होंगे.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

बैठक में खेलन झा, धर्मेंद्र राम, कृष्णानंद सिंह, राजकुमार राम, प्रतिमा कुमारी, रंजू कुमारी, रामदुलारी देवी, सोनी कुमारी, रामपरी सिंह, कंचन कुमारी और वैदेही देवी सहित दर्ज़नो कर्मचारियों ने बैठक में भाग लिया.

Post a Comment

0 Comments