मधुबनी के नए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने किया पदभार ग्रहण



मधुबनी के नये जिला पदाधिकारी के रुप मे शीर्षत कपिल अशोक ने शुक्रवार को जिला में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. शीर्षत जिले के 31 वें डीएम के रुप में अपना योगदान दिए है. शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे डीएम आवासीय कार्यालय में उन्होंने जिले के निवर्तमान डीएम गिरिवर दयाल सिंह से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिले के नए डीएम बैठक में भाग लेने के लिए पटना रवाना हो गए. जिले के नए डीएम शीर्षत कपिल अशोक महाराष्ट्र के रहने वाले हैं व वर्ष 2011 बैच के बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी हैं. डीएम के रुप में इनकी यह पहली पोस्टिंग है. इससे पहले वह खगड़िया के एसडीएम भी रह चुके हैं. ट्रेनिंग के दौरान शीर्षत 2013 में मधुबनी जिले में सहायक समाहर्ता तथा जिले के राजनगर प्रखंड में बतौर बीडीओ भी पदस्थापित रह चुके हैं. साथ ही वह इस से पूर्व बिहार राज्य जल पर्षद, पटना के प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थापित थे. पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार, पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार भी इनके जिम्मे था. वहां से स्थानांतरित कर इन्हें समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के रुप में मधुबनी में पदस्थापित किया गया है. इन्हें बंदोबस्त पदाधिकारी, मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक