लगन के दिनों में लगातार एटीएम में पैसे नहीं होने के कारण बाजार के सभी एटीएम सुनसान पड़े हुए हैं. जिसका असर बाजार के दैनिक कारोबार में भी देखा जा रहा हैं. कई दिनों से एटीएम में पर्याप्त राशि की उपलब्धता नहीं होने के कारण कई एटीएम में ताले लगे हुए हैं तो कई एटीएम के खुले होने के वाबजूद भी उसमें ससमय पैसे नहीं डाले जा रहे हैं. लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की सभी एटीएम में गार्ड की तैनाती होने के वाबजूद भी गार्ड मौजूद नहीं रहते है. वहीं बैंकों में बढती भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसके कारण सभी बैंकों में पैसे की लेन-देन के लिए लंबी कतारें लगी रहती हैं. एटीएम में पैसे की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण लोगों को खरीददारी करने के लिए बेनीपट्टी से बाहर जाने के लिए विवश हैं. बेनीपट्टी मुख्यालय के आस-पास के सैकड़ो गांवों का मुख्य बाजार बेनीपट्टी ही हैं. जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग बाजार के दैनिक कार्योंं से बेनीपट्टी आते हैं. बाजार में विभिन्न बैंकों के कुल पांच एटीएम हैं लेकिन पैसों के किल्लत के कारण अधिकांश समय कई एटीएम बंद रहते है तो कई में ताला जड़े रहता है. दिन में कुछ घंटो के लिए पैसे डाले भी जाते हैं तो अचानक एटीएम में भीड़ जमा हो जाती है. जिससे सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं.
0 Comments