बिहार बोर्ड मैट्रिक का जारी हुआ रिजल्ट, प्रेम कुमार बने बिहार टॉपर


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लखीसराय के प्रेम कुमार 93% कुल अंक 465 प्राप्त कर बिहार बोर्ड मैट्रिक के टॉपर बने है. सेकेंड टॉपर सिमतुला आवासीय विद्यालय की भाव्या कुमारी है जिसे 92.8% प्रतिशत 464 अंक प्राप्त हुआ है वहीं थर्ड टॉपर हर्षिता कुमारी है जिसे 92% प्रतिशत 462 अंक प्राप्त हुआ है. बोर्ड ने 22 जून को परीक्षा परिणाम जारी करने के तारीख का औपचारिक ऐलान आधिकारिक तौर पर किया था. बिहार बोर्ड मैट्रिक के जारी परीक्षा परिणाम में 50.02% प्रतिशत परिणाम आया है. जिसमें 14% छात्र प्रथम श्रेणी, 27% छात्र द्वितीय श्रेणी, 9% छात्र तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुए है. पिछले साल के परीक्षा परिणाम 44.60% की तुलना में इस बार अच्छा परिणाम आया है. जानकारी हो कि 16.5 लाख से अधिक छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें 8,63,250 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. 

आपको बता दें कि इससे पहले बताया जा रहा था कि बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे मंगलवार यानी 20 जून को घोषित करेगी. लेकिन बिहार बोर्ड ने 20 जून को तकनीकी समस्या का हवाला देते हुए परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीखों में बदलाव करते हुए आज परीक्षा परिणाम जारी किया है. 

इस बार बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट की तरह कोई गलती ना दोहराया जाय इसके लिए बिहार के इतिहास में पहली बार सभी संभावित टॉपर को बुलाकर भौतिक सत्यापन किया गया है. बोर्ड सभी टॉपर को बुलाकर गोपनीय तरीके से पूछताछ कर चुकी है, और तदुपरांत आज परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. 

इन वेबसाइट पर देख सकते है रिजल्ट 
हिंदुस्तान रिजल्ट : https://goo.gl/sYssCG
बिहार बोर्ड : http://bihar-10th-result.indiaresults.com/br/bseb/class-10-exam-result-2017/query.htm
इंडिया रिजल्ट : http://bihar.indiaresults.com
जागरण रिजल्ट : https://goo.gl/oMFxkA

टॉप-10 टॉपर्स
1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462 - 92.8%
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट - 460
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर - 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458

10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458

नोट : बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में मधुबनी जिले के सभी 21 प्रखंडों के किसी भी गांव/शहर/कस्बा में आप या आपके परिचित कोई 350 से अधिक अंक प्राप्त करते है तो इसकी जानकारी 8677954500 व्हाट्स एप्प या madhubanimedia@gmail.com पर मेल करें. आपकी तस्वीर और जानकारी के साथ आपका परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments