डीएम शीर्षत कपिल के औचक निरीक्षण में कई कर्मियों पर गाज गिरना तय


मधुबनी के नव पदस्थापित डीएम शीर्षत कपिल अशोक गुरुवार को एक्शन में नज़र आये. डीएम शीर्षत कपिल अशोक अचानक दल-बल के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पंहुच गये. डीएम के साथ सदर एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा तथा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार इन्द्र प्रकाश भी मौजूद थे. डीएम शीर्षत कपिल के अस्पताल में प्रवेश करते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डीएम जैसे ही अस्पताल में प्रवेश किये की उनका सामना अस्पताल में यत्र-तत्र फेंके गए कूड़े-कचरे से हुआ. जिसे देख वह बिफर पड़े और सीएस को अस्पताल की साफ सफाई का ध्यान नही रखने के कारण सम्बन्धित कर्मचारी एवं एनजीओ पर कारवाई का त्वरित निर्देश जारी कर दिया. इसके बाद डीएम नशा मुक्ति केन्द्र पंहुचे जहां दोपहर 12 बजे करीब तक एक भी डॉक्टर उपस्थित नही थे. डीएम ने डॉक्टर के उपस्थित नही रहने का कारण सीएस से पूछा तो सीएस के संतोषजनक जवाब नही देने के कारण डीएम ने सभी अनुपस्थित डॉक्टरों पर कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया. डीएम इस दौरान लगभग दस से पंद्रह मिनट तक अस्पताल मे रुक कर हर पहलू पर निरीक्षण करते रहे. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, डॉक्टरों की अनुपस्थिति के अलावा विभिन्न तरह की खामियां पायी गयी, जिसमें अस्पताल मे उपस्थिती पंजी भी उपलब्ध नही थी. वहीं अस्पताल में दवाई की कमी व स्टाफ का अनुपस्थिति की कमी पर सम्बंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द खामियों को दुर करने निर्देश जारी किया है. डीएम ने सभी विभागों को स्पष्ट आदेश जारी किया है कि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी. 

वहीं डीएम शीर्षत कपिल अशोक के इस औचक निरीक्षण के बाद अस्पताल व सड़कों पर लोग खूब प्रशंसा कर रहे थे. डीएम के निरीक्षण उपरांत अस्पताल से जाने के बाद अस्पताल का माहौल बदला-बदला सा नज़र आ रहा था. इलाज कराने आये मरीजों ओर परिजनों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान थी. और अस्पताल के कर्मीयों के हाव-भाव भी पहले की तरह बदला-बदला सा नज़र आ रहा था.

Post a Comment

0 Comments