*पटना डेस्क*
मधुबनी जिले की हरलाखी थाना क्षेत्र से कथित जिस्मफरोशी की आशंका में दो महिलाओं के पकड़े जाने की बात बताई जा रही है। पुलिस इन दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हटवरिया नहर के पास से उमगांव जाने वाली सड़क के पास स्थित एक सूने घर से छापेमारी कर जिस्मफरोशी की शक में दो महिला को पकड़ा है। हालांकि, इस दौरान कथित जिस्म के सौदागर के भाग जाने की बात बताई जा रही है। जिस कारण पुलिस की गिरफ्त में जिस्म का सौदागर नहीं आ सका। छापेमारी के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जिस्म के सौदागर उक्त घर के छत से कूदकर फरार हो गया। बाद में पकड़ी गई दोनों महिलाओं को पुलिस अपने साथ थाना ले गई। जहां, उससे पूछताछ कर पुलिस रैकेट का पता लगाने के प्रयास में जुट गई। हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते हुए कथित तौर पर मकान मालिक भी घर में ताला जड़ कर फरार हो गया था। पूछताछ के बाद पुलिस अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई करेगी। बहरहाल इस घटना की आसपास में चहुंओर चर्चा जोरों पर चल रही है।
0 Comments