नावालिग हत्यारा का खौफनाक साजिस
स्कार्पियो ड्राइवर का दर्दनाक हत्या
पहले किराए पर बुलाया गाडी फिर ड्राइवर का कर दिया हत्या
हत्यारों ने ड्राइवर के जेब से लूट लिए 270 रूपये और मोबाइल
फिर लूटी हुई स्कार्पियो बेचने की थी योजना
13 घंटे में अपराधियों का खुला भेद सभी अपराधी गिरफ्तार
हेडलाइन से आपको कहानी थोड़ी फ़िल्मी जरूर लगती होगी लेकिन यह हकीकत है। सोशल मीडिया ने हजारो युवाओं को रोजगार का मौका दिया है वहीं डिजिटल शिक्षा ने भी क्रांति पैदा की है लेकिन यूट्यूब से क्रिमिनल बनने की यह हकीकत कहानी आपको हैरान कर सकती है। 14 फरबरी की शाम भैरवस्थान थाना पुलिस ने एनएच 57 के निकट एक शव बरामद किया। केस ब्लाइंड थी इसलिए सबसे पहले मृतक का पहचान पाने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और मृतक का फोटो विभिन्न सोशल साइड पर अपलोड कर दिया। जल्द ही कुछ लोगों ने पुलिस से संपर्क कर शव का पहचान कर लिया। मृतक का पहचान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के कथना मोहनपुर निवासी प्रयाद यादव के पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ़ देवू यादव के रूप में की गयी। घटना में पुलिस ने केस का पहला पड़ाव पार कर लिया अब बारी थी हत्यारों के पहचान एवं गिरफ्तारी की और इसके लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम का सहारा लिया। पुलिस टीम की मेहनत और फोरेंसिक जांच की मदत से से पुलिस ने महज 13 घंटे के अंदर सभी अपराधीयो को सलाखों के पीछे भेज दिए गए। घटना के संबंध में झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार ने बतया एक 16 वर्षीय किशोर ने अपनी बहन को ससुराल से लाने का बहाना बनाकर एक स्कर्पिओ भाड़ा पर लिया और अपने घर राजनगर थाना क्षेत्र के अलीचक बसपट्टी बुलाया और वहा तीन नवालिग सवार होकर मधेपुर की ओर चल निकले। आने वाले क़यामत से अनजान ड्राइवर नावालिग अपराधियों के साथ आखिरी सफर पर निकल गया। शातिर नावालिग अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए एन एच 57 पाही कट के पास चालक को पेशाब करने का बोलकर रुकने को कहा। स्कार्पियो जैसे ही रुकी पीछे की सीट पर बैठे एक नवालिग अपराधी ने चालक के गर्दन में रसी लगा दिया वहीं दूसरा अपराधी रस्सी के दूसरे सिरा को खींचने लगा घटना में तीसरा अपराधी चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया। दोनों अपराधी रस्सी के सिरों को खींचते रहे और तीसरा अपराधी ड्राइवर के गले पर लगातार चाक़ू से बार करता रहा. यह सिलसिला तबतक चलता रहा जबतक ड्राइवर का मौत नहीं हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद नावालिग अपराधियों ने मृतक के शव को NH - 57 नरुआर पुल के निकट लाकर फेंक दिया। शव को फेंकने से पूर्व नावालिग अपराधियों द्वारा मृतक ड्राइवर के पॉकेट से लगभग 270 रुपए और मोबाइल लिया निकाल लिया गया. नावालिग अपराधियों की योजना स्कार्पियो को पटना ले जाकर बेचने की थी। गिरफ्तार नावालिग अपराधियों ने पुलिस के द्वारा पूछ ताछ में बताया की यूट्यूब पर सीरियल देखकर इस घटना को अंजाम देने की उन्होंने योजना बनाया था। नावालिग अपराधियों को पता चला कि पूर्व में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चूका है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नावालिग का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के पास से लुटा गया सामान स्कॉर्पियो BR 32K 7043, दो स्क्रीन टच मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
0 Comments