अफवाह पहुँचा मंत्री जी के घर


भारत के मध्य और पश्चिमी भाग से उठने वाली चोटी कटने की अफवाह अब मिथिलांचल को भी अपने जकड़ मे ले चुकी है ।आये दिन मीडिया मे चोटी काटे जाने की घटनाएँ इस कदर बढ़ रही है कि लोगों मे डर फैल गया है ।इसका उदाहरण दरभंगा में घरों के आगे लगा पीला ठप्पा है ।क्योंकि ऐसा लोगों का मानना है कि पिले ठप्पे से चोटी काटने वालों से निजात मिलती है ।आम लोगों की क्या मन्त्री को भी इस अफवाह ने नही छोड़ा है ।मंत्री मदन सहनी के घर के आगे लगा पीला ठप्पा अपनी कहानी आप कह रहा है ।

Post a Comment

0 Comments