राहुल झा : शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में उत्कृष्ट कार्य व सराहनीय भूमिका निभाने वाले बेनीपट्टी के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हरेराम साह को मधुबनी के निःवर्तमान जिलाधिकारी गिरवर दयाल सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जानकारी हो की मानव श्रृंखला ने विश्व रिकॉर्ड कायम किया था. इस ऐतिहासिक क्षण को कैमरे में कैद करने के लिए इसरो की ओर से तीन सैटेलाइट, चार हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी थी. बिहार के सभी जिलों में भी ड्रोन से इस मानव श्रृंखला की तस्वीरें लेने की व्यवस्था की गई थी. राज्य में कुल 11, 400 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी थी. सबसे बड़ी बात यह है कि पूरी दुनिया में यह पहली बार ऐसा हुआ कि समाज में व्याप्त किसी कुरीति को लेकर किसी एक राज्य के लोगों ने पूरे जोर-शोर के साथ इतनी अधिक संख्या में अपना समर्थन जाहिर करने के लिए एक मानव श्रृंखला के रूप में अपनी एकजुटता दिखायी थी.
इस बाबत बेनीपट्टी के एसडीएम राजेश परिमल, डीएसपी निर्मला कुमारी, बीडीओ डा. अभय कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र, अरेर के थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा, हरलाखी के संजय कुमार, साहरघाट के प्रेमलाल पासवान, बेनीपट्टी के अनि वीरेंद्र कुमार, रवींद्र प्रसाद, सअनि रमाशंकर तिवारी, राम प्रबोध प्रसाद, अरुण कुमार, विश्वनाथ, शेखर सहित कई पदाधिकारी तथा आम लोगों ने थानाध्यक्ष श्री साह को डीएम के द्वारा सम्मानित किये जाने तथा प्रशस्ति पत्र मिलने पर बधाई दिया है.
0 Comments