पानी में डूबने से हुई बच्चे की मौत


सरफराज सिद्दकी : मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक 10 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई. मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम गांव का है जहां शुक्रवार को मोहम्मद शाहिद के पुत्र मो. अखलाक (10) की मौत डूबने  हो गई. घटनास्थल के इर्द-गिर्द भारी बारिश के कारण चारों तरफ अत्यधिक जलजमाव हो चुका है. 

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुची प्रशासन की टीम घटनास्थल पर डंटी हुई है. देर शाम तक ग्रामीणों के प्रयास के वाबजूद भी लाश बरामद नही किया जा सका है. जिसके बाद प्रशासन एसडीआरएफ की टीम बुलाकर गोताखोरों की मदद से लाश खोजने में लगी हुई है.

Post a Comment

0 Comments