बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी टीपीसी भवन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में मतगणना हुई. मालूम हो कि मतदान गुरुवार को हुआ था. निवर्तमान सचिव राजदेव मुखिया अपने प्रतिद्वंदी फूल कुमारी को 303 मतों से पछाड़ कर फिर सचिव चुने गए. राजदेव मुखिया को कुल 456 मत मिले, जबकि फूल कुमारी को मात्र 153 मत ही प्राप्त हुए. चिंता देवी अध्यक्ष चुनी गई. इनको 547 मत और इनके प्रतिद्वंदी मनोहर मुखिया को 117 मत मिले. इस तरह चिंता देवी 340 मतों से अध्यक्ष पद पर काबिज हुई. इसके अलावे रामु देवी, रेखा देवी, जगदम्बा देवी, फूलो देवी, सुनीता देवी, बिंदेसर मुखिया, भागवत मुखिया, मनोज मुखिया, नीलू मुखिया, राम मुखिया, राजिंदर मुखिया कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए है.
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
सुरक्षित और पारदर्शी मतगणना के मद्देनजर एसडीओ विमल मंडल, प्रखंड विकास अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्र, अंधराठाढ़ी थाना प्रभारी रंजीत कुमार, रुद्रपुर थाना प्रभारी प्रदीप गौड़ मौजूद थे.
सुरक्षित और पारदर्शी मतगणना के मद्देनजर एसडीओ विमल मंडल, प्रखंड विकास अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्र, अंधराठाढ़ी थाना प्रभारी रंजीत कुमार, रुद्रपुर थाना प्रभारी प्रदीप गौड़ मौजूद थे.
0 Comments