राहुल झा : 10 जुलाई से बिस्फी के भैरवा में होने वाले श्रावणी मेला व जलाभिषेक शांतिपूर्ण व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सामाजिक सदभाव के बीच संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पुरी तरह गम्भीरता पूर्वक कार्य कर रही है. एसडीएम राजेश परिमल तथा डीएसपी निर्मला कुमारी ने कहा कि विस्फी के भैरवा में श्रावणी मेला व जलाभिषेक को लेकर धारा 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी. उगना महादेव पर जलाभिषेक को लेकर एक सौ से अधिक दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त की जाएगी. जबकि भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा. आधे दर्जन से अधिक जगहों पर वाचटावर लगाया जाएगा. वहीं बांस बल्ले की बेरिकेडिंग भी की जाएगी. साथ ही 100 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, वही आधे दर्जन स्थानों पर मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा. एसडीएम व डीएसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व अपराधी प्रवृति के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
सामाजिक सदभाव व आपसी भाईचारा के बीच बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कावरियों के सहयोग के लिए मेडिकल टीम को तैनात किया जायेगा. बलहा घाट पर नदी में बांस बल्ले से बेरिकेडिंग व नदी में एसडीआरएफ के जवानों तथा गोताखोरो को तैनात किया जायेगा.
0 Comments