वार्ड सदस्य संघ ने सात सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना


राहुल कुमार : वार्ड सदस्य संघ सात सूत्री मांगो के समर्थन में संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार झा राजू के अध्यक्षता मे प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया. धरना सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार झा राजू ने  वार्ड सदस्यों के लंबित मासिक नियत भत्ते का भुगतान अविलम्ब किये जाने, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, समाजिक सुरक्षा पेंशन, निसक्ता पेंशन, लक्ष्मीबाई समाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के भुगतान मे हो रहे विलम्ब को टीम गठन कर त्वरित निष्पादन करते हुए अविलंब भुगतान किये जाने, वर्षों से लम्बित पारिवारिक लाभ योजना व सुकन्या विवाह योजना के प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन करते हुए अविलंब भुगतान किये जाने, प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय मे छात्र-छात्राओं के उपस्थिति पंजी के साथ साथ प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड प्रसार पदाधिकारी के मिली भगत से हो रहे शिक्षा अनियमितता की जांच उच्च स्तरीय टीम से करवाये जाने साथ ही एमडीएम व पोशाक राशि योजना मे हुए बंदरबाट की जांच करवाये जाने, विद्यालय शिक्षा समिति की गठन प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति मे किये जाने साथ ही विद्यालय पोषक क्षेत्र से सम्बंधित कार्यों को वार्ड सदस्य के द्वारा किये गये सत्यापन के बाद ही किये जाने, बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करवाये जाने, प्रखंड के अन्तर्गत विभिन्न गांवों मे सरकारी रास्ता एवं सरकारी जमीन तथा सार्वजनिक स्थानों के तेजी से हो रहे अतिक्रमण को टीम गठन कर खाली करवाये जाने की मांग सरकार से की. धरना मे संघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार झा राजू, महासचिव शंकर नाथ पाठक, प्रवक्ता जीतेंद्र भंडारी, अनिल झा, कौशल कुमार झा, अंजू देवी सहित कई वार्ड सदस्य मौजुद थे.

Post a Comment

0 Comments