मिथिला के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सौराठ सभा गाछी में शनिवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सभा गाछी के वैवाहिक संवाद स्थल पर सफाई अभियान चलाया. आगामी 25 जून यानी कल रविवार से सौराठ सभा का वार्षिक वास की शुरुआत हो रही है. जानकारी हो कि इस सभा गाछी में 250 वर्षों से अधिक से यहां लगातार विवाह के लिए वर के चुनाव की प्रक्रिया किया जाता रहा है. किवदंती है कि कुछ साल पहले तक एक निश्चित संख्या में सभा गाछी में लोगों के जुटने से गाछी म् लगे बरगद का पेड़ झुक जाता था. विगत 2 दशकों से इस ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी के लगातार गिरते अस्तित्व को बचाने के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन सहित बहुत सारे समाजिक व मैथिल संगठन प्रयास कर रहे है. इससे पहले 2009 में सौराठ स्थल के 22 एकड़ जमीन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष ताराकांत झा ने साझा बयान दिया था कि इस स्थान पर पुरातत्व विश्वविद्यालय खुलेगा व मिथिला पेंटिंग की भी पढ़ाई होगी, लेकिन यह अभी तक धरातल पर नही उतर सका है.
साफ-सफाई कर रहे यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बताया कज आज हम लोग सफाई अभियान चला कर सफाई के साथ साथ लोगों को सौराठ सभा को खो रही ऐतिहासिक अस्तित्व को बचाने के लिए एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. इस अभियान में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र रमन, जिला उपाध्यक्ष प्रवेश झा, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शशि अजय झा, कॉलेज प्रभारी मनोहर झा, नगर प्रधान सचिव सुजीत कुमार, अविनाश झा, बिपिन झा, रणधीर झा, बिमल मैथिल, गौरव कुमार, राजेश कुमार, मुकेश, नवनीत कुमार व अश्विनी सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया.
0 Comments