बेनीपट्टी में बोलेरो-ट्रैक्टर की हुई जबरदस्त टक्कर


तेज अनियंत्रित बोलेरो ने मंगलवार को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दो जगहों पर ठोकर मार दिया है. बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक नशे की हालत में बोलेरो चला रहा था. चालक के द्वारा बेहटा स्थित खादी भंडार के समीप विपरित दिशा से आ रही टै्रक्टर को ठोकर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि टै्रक्टर के एक भाग का चक्का टूट गया. इसी क्रम में मजदूर  लदौत गांव के सुधीर दास जख्मी हो गया. वहीं खादी भंडार के समीप दुर्घटना कर तेज गति से भाग रहे बोलेरो चालक ने बेहटा हाट के समीप परिहार के कुदंन कुमार के बाईक में भी ठोकर मार दी. बेहटा हाट के समीप अधिक भीड़ होने के कारण चालक ने बोलेरो को साईड लगाकर फरारा हो गया  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक नशे की हालत में था. उधर दुर्घटना के जख्मी हुए सभी घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. एसएचओ हरेराम साह ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल टेस्ट कराया गया है.

Post a Comment

0 Comments