हल्की बारिश में तालाब बन जाती है बेनीपट्टी की सड़के


हल्की बारिश में बेनीपट्टी की सड़कों पर जलजमाव होने के कारण स्थिति नारकीय बनी हुई है. पानी का बहाव नहीं होने के कारण सड़कों पर चलने में भी परेशानी आ रही है. स्थिति ऐसी है की बेनीपट्टी के लोहिया चौक अस्थायी बस पड़ाव के पास सड़कें कम और पानी अधिक दिखाई दे रही है. बाज़ार में साफ़-सफाई का प्रबंध नहीं होने के कारण बारिश होने से कचरों का ढेर सड़कों पर लग जाता है. पानी के बहाव के लिए कुछ वर्ष पूर्व नाला निर्माण का काम भी शुरू किया गया था लेकिन अभी तक नाला निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अतिक्रमित सड़के व पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments