जान लीजिए, मधुबनी में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कब दिया जाएगा


                           

*मधुबनी मीडिया डेस्क: * मधुबनी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण हेतु निदेशित किया गया है। जिसके आलोक में सभी मतदान कर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण, की तिथि दिनांक-08.04.2024 से 10.04.2024 तक है। प्रशिक्षण इंडियन पब्लिक स्कूल के 40, रिजनल पब्लिक स्कूल के 30, एवं पोल स्टार पब्लिक स्कूल के कमरें में दो पालियों में होगा।मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने हेतु दोनों पालियों में मास्टर प्रशिक्षक एवं ई०वी०एम० के Handson प्रशिक्षण देने हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति प्रशिक्षण स्थलवार की गयी है।*


*प्रशिक्षण हेतु साइनेज संबंधी कार्डबोर्ड, खुला पैकेट, सांवैधिक लिफाफा, असांवैधिक लिफाफा एवं अन्य पैकैट से संबंधित फ्लैक्स एवं कार्डबोर्ड, बैनर,  प्रत्येक कमरे में प्रोजेक्टर की व्यवस्था करने हेतु निदेश दिया गया है।* *साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराने का भी निदेश दिया गया है। इस हेतु इंडियन पब्लिक स्कूल, स्टेडियम रोड, मधुबनी में 04 वीडियोग्राफर, रिजनल पब्लिक स्कूल एवं पोल स्टार पब्लिक स्कूल, जीवछ चौक, मधुबनी में क्रमशः 03-03 वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।*

*मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के क्रम में हैंड्स ऑन  प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया जायेगा एवं मतदान कर्मियों की शंका का शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सभी मतदान कर्मियों को ऑडियो विजुअल माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण से सम्बंधित आदेश के अनुपालन में बरती जाने वाली किसी भी कोताही को गंभीरता से लिया जायेगा एवं संबंधितों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी।*

Post a Comment

0 Comments