हुजूर, मठ की जमीन का ही कर लिया अतिक्रमण

 


*मधुबनी मीडिया डेस्क*: मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 16 फरवरी को आयोजित "जनता के दरबार मे जिलाधिकारी" कार्यक्रम में आये 125 परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना, जिसमें कई मामलों में स्वयं सबंधित  पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर त्वरित  निष्पादन का निर्देश दिया,शेष आवेदनों को संबधित विभाग के पदाधिकारियों को ससमय निष्पादन को लेकर अग्रसारित कर कृत करवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया। प्राप्त शिकायतों में भूमि अतिक्रमण , भूमि विवाद,नल-जल योजना,आपसी विवाद,जनवितरण आदि से संबधित   मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त समाजिक सुरक्षा योजना,  बाल विकास परियोजना,शिक्षा सहित अन्य  कार्यालय में लंबित मामले भी प्राप्त हुए। शिकायत कर्त्ता शशि शेखर प्रसाद ,  प्रखण्ड- बाबूबरही,ग्राम बाबूबरही के द्वारा जमीन अतिक्रमण से संबंधी मामला  को लेकर शिकायत किया गया । प्रखण्ड~रहिका , ग्राम-सतलखा के निवासी राम पुनीत दास के द्वारा मठ  का जमीन अतिक्रमण कर लेने के संबंध में  शिकायत किया। प्रखंड~पंडौल  ग्राम ~विरौल गिदरगंज के निवासी मो. तमन्ना ऋण संबधित शिकायत किया गया। जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन करे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments