कबाड़खाना से मिले रेलवे के पार्ट पुर्जे, कबाड़खाना मालिक गिरफ्तार


न्यूज डेस्क पटना 

अंधराठाढ़ी प्रखंड के रखवारी गांव के रहने वाले रामसेवक दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर कबाड़खाना मे रखे 31 फीट लंबा पटरी जिसका वजन डेढ़ क्विंटल है बरामद किया गया है ।

झंझारपुर रेल पुलिस ने कारवाई करते हुए अंधराठाढ़ी से एक कबाड़खाना में रखे हुए थे रेल के बहुत सारे पार्ट पुर्जे जप्त किए है। चोरी के कल पुर्जे रखने के जुर्म मे रामसेवक दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं इस कारवाई मे झंझारपुर पुलिस एवं अंधराठारि पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए इस चोरी की घटना का उदभेदन किया है 


Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक