सड़क दुर्घटना मे युवक का मौत आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम इमरजेंसी सेवा को बांस बल्ला लगाकर किया बंद प्रेस पुलिस तक को आने जाने की अनुमति नही ।

न्यूज़ डेस्क पटना 
देर रात रहीका थाना क्षेत्र के सप्ता मिश्रा टोल के समीप सड़क दुर्घटना मे युवक का मौत हो गया जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मूआबजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है । सरकारी नियम के मुताबिक एक व्यक्ति के मौत होने पर अधिकतम पारिवारिक लाभ की राशि बीस हजार तक दिया जा सकता है । यानी हम लिख सकते है की महज बीस हजार के लिए लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ों आदमी एकत्रित है । एक दूसरे से सटे हुए है और आंदोलन कर रहे है । फिलहाल ग्रामीणों का उग्र भीड़ ने पुलिस को घटनास्थल से भगा दिया है । और इंतजार पदाधिकारियों का किया जा रहा है की ताकि वे मुआवजा की राशि दे और जाम खुले ।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक