नवालिग से रेप का आरोपी सिपाही अनिल को अदालत ने किया बरी


न्यूज डेस्क पटना 
- नवालिग से रेप का आरोपी सिपाही अनिल को अदालत ने किया बरी
- डीएम सुरक्षा में तैनात सिपाही अनिल रेप के बाद इंसास रायफल  और 40 राउंड कारतूस के साथ हुआ था फरार
- गिरफ्तारी के समय पुलिस के साथ अनिल का हुआ था मुठभेड़

नाबालिग से रेप मामले में पुलिस सेवा से बर्खास्त सिपाही अनिल कोर्ट से रिहा, अभियोजन पक्ष केस को साबित करने में रहे नाकाम । दरअसल वर्ष 2016 मेँ डीएम की सुरक्षा मेँ तैनात अनिल एवं उनके एक साथी को नवालिग से रेप के मामले मेँ गिरफ्तार किया गया था । रेप एक चौदह वर्षीय बच्ची के साथ किया गया था । रेप के बाद बच्ची को बेहोशी की हालत मेँ एक खेत से बरामद किया गया था ।घटना के बाद तत्कालीन एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनिल एवं उसके एक साथी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दे दिया था । जिसके बाद घटना ने नाटकीय मोड़ लिया और अनिल गिरफ्तारी से पहले इंसास राइफल एवं चालीस राउंड गोली लेकर फरार हो गया था । अनिल पर गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग करने का भी आरोप था । पुलिस के एफआईआर के अनुसार जब पुलिस अनिल को गिरफ्तार करने गयी तो अनिल ने उनपर फायरिंग किया और भाग गया । बाद मेँ काफी मस्सकत के बाद अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया । उस समय यह खबर काफी सुर्खियों मेँ रहा था । पुलिस ने अपने अनुसंधान में व मेडिकल रिपोर्ट में डाक्टर ने रेप की पुष्टि की थी । बावजूद आज के इस फैसले के बाद सरकारी वकीलो में बेचैनी बढ़ गयी है । आम लोगों मेँ भी इस फैसले पर तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है । 

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक