न्यूज़ डेस्क पटना 

मिथलांचल में अतिपिछड़ा एवं राजद के वरिष्ठ नेता मंगनी लाल मंडल ने राजद पर कई गंभीर आरोप लगाए है । वे दो बार झंझारपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एवं पिछले वर्ष राजद के टिकट से चुनाव लड़े थे और लगभग 60,000 वोटों से उनकी पराजय हुई थी। इस बार टिकट नही मिलने से खफा मंगनी लाल मंडल ने कहा राजद बलात्कारियों को टिकट दे रही है जो बलात्कार के जुर्म में 6 महीने तक जेल में रहा विधायक बनने के बाद दबाब दे कर केस को खत्म कराया। उसे टिकट दे कर वरिष्ट नेताओं को दरकिनार कर रही है। उन्होने बताया राजद ने कहा था अतिपिछड़ा को उसके संख्या के हिसाब से टिकट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ। प्रत्याशी के कार्यकर्ता बोल रहें हैं कि 12 करोड़ में टिकट खरीद कर लाये हैं। यह एक परिवार की पार्टी बन कर रह गयी है। उन्होने आरोप लगाया है की तेजस्वी यादव को राजनीतिक समझ नही है और लालू प्रसाद यादव लगातार फ़ोन पर दिशा निर्देश देते रहते हैं। जबकी उमिथलांचल में अतिपिछड़ा एवं राजद के वरिष्ठ नेता मंगनी लाल मंडल ने राजद पर कई गंभीर आरोप लगाए। ये दो बार झंझारपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एवं पिछले वर्ष राजद के टिकट से चुनाव लड़े तबे और लगभग 60,000 वोटों से उनकी पराजय हुई थी। इस बार टिकट नही मिलने से खफा मंगनी लाल मंडल ने कहा राजद बलात्कारियों को टिकट दे रही है जो बलात्कार के जुर्म में 6 महीने तक जेल में रहा विधायक बनने के बाद दबाब दे कर केस को खत्म कराया। उसे टिकट दे कर वरिष्ट नेताओं को दरकिनार कर रही है। राजद ने कहा था अतिपिछड़ा को उसके संख्या के हिसाब से टिकट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ। प्रत्याशी के कार्यकर्ता बोल रहें हैं कि 12 करोड़ में टिकट खरीद कर लाये हैं। यह एक परिवार की पार्टी बन कर रह गयी है। तेजस्वी यादव को राजनीतिक समझ नही है। लालू यादव लगातार फ़ोन पर दिशा निर्देश देते रहते हैं। उन्होने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा को 45-46% तक सीट दिया और उनकी लोकसभा भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा मेँ पहल किया है । उन्होंने कहा कि इस बार हमलोगों ने निर्णय किया है कि महागठबंधन को हराने के लिए मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा में घुम-घुम कर हराने के काम करेंगे और NDA के पक्ष में वोट माँगेंगे। 

Post a Comment

0 Comments