जदयू विधायक ने सड़क नहीं बनाया तो विधायक पति पूर्व विधायक को एक किलोमीटर तक कीचड़ में घुमाया, इस दौरान लोग सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे !

न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
मधेपुर-सड़क नहीं बनाना पूर्व विधायक एवं वर्तमान जदयू विधायक गुलजार देवी के पति देवनाथ यादव को पड़ा मंहगा लोगो ने कीचड़ में एक किलोमीटर तक पैदल घुमाया ! दरअसल मधेपुर के स्थानीय लोग जर्जर सड़क एवं जल जमाव से परेशान हो कर सड़क जाम किये थे, तभी पूर्व विधायक एवं वर्तमान जदयू विधायक गुलजार देवी के पति देवनाथ यादव लोगों के भीड़ में फंस गए जिसके बाद लोगों ने पूर्व विधायक जी को गाँधी चौक से तक़रीबन एक किलोमीटर तक कीचड़ में पैदल घुमाया ! इस दौरान लोगों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए ! पहले तो आक्रोशित लोगों ने गांधी चौक के निकट बाँस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया और फिर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। लोगों की मांग थी की गांधी चौक से बाजार जाने वाली पथ पर जमे जल का जल्द से जल्द निकासी किया जाय साथ ही सड़क का निर्माण किया जाय !  इसी दौरान फुलपरास के पूर्व विधायक देवनाथ यादव अपने साप्ताहिक रूटीन के मुताबिक मंगलवार को मधेपुर आ रहे थे और इसी दौरान गांधी चौक पर किए गए सड़क जाम में फंस गए, लोगों ने जैसे ही देवनाथ यादव के गाड़ी को देखा लोग उग्र हो गए और प्रदर्शनकारी विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे एवं साथ ही आक्रोशित लोगों ने पूर्व विधायक को जबरन कीचड़ भरी सड़क से पैदल चलने को विवश कर दिया ! मामले की सुचना मिलते ही अधिकारियों का काफिला भी जल्द ही पहुंच गया जिसके बाद पूर्व विधायक का सारा गुस्सा उन अधिकारियों पर फुट पड़ा और उन्हें जमकर फटकार लगाई। स्थानीय प्रशासन ने पूर्व विधायक के उपस्थिति में प्रदर्शनकारियों से वार्ता की जिसमें गांधी चौक से सब्जी मंडी तक एवं मछहट्टा से मुख्य सड़क तक शीघ्र नाला निर्माण कराकर जल निकासी कराने का आश्वासन दिया । जिसके बाद लगभग चार घंटे से की जा रही सड़क जाम को ख़त्म कर यातायात सुचारु की गई। सड़क जाम के कारण एम्बुलेंस सहित कई छोटी बड़ी वाहन घंटों सड़क पर खड़ी रही। सड़क जाम करने वालों में पूर्व मुखिया बसंत साहू, गंगा साहू, रिजवान अख्तर, मो. फारुक, श्याम सुन्दर साहू, देव नारायण साहू, मनोज कुमार अग्रवाल, पवन महतो सहित अन्य शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments