सीजेरियन डिलेवरी मे मौत के बाद बबाल, आक्रोशित लोगों ने वाहन मे आग लगाया दवाई और लॅपटॉप लूटे


न्यूज़ डेस्क,पटना 
डिलेवरी के बाद हुए मौत के बाद परिजनों ने जमकर बबाल काटा बिच बचाव करने गयी पुलिस पर पथराव किया, दवाई कंप्यूटर,लेपटॉप लुटे साथ ही अस्पताल प्रबंधक के बाहन को आग के हवाले कर दिया गया है ! मामला पंडौल थाना क्षेत्र का है जहा एक निजी नर्सिंग होम में देर रात एक महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कर डिलेवरी हुआ था जिसके बाद अचानक महिला की स्थिति बिगड़ गयी और डॉक्टरों ने उसे दरभंगा रेफर कर दिया लेकिन वहा भी महिला को बचाया नहीं जा सका  महिला का मौत हो गया ! जिसके बाद परिजन वापस पंडौल आये और अस्पताल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे एवं सड़क जाम कर दिया ! पहली बार मामले को सांत करने के लिए मधुबनी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे तो मामला शांत हो गया लेकिन जैसे ही पदाधिकारी वहा से हटे तो स्थानीय पब्लिक एक बार फिर उग्र हो गए और हंगामा करने लगे ! देखते ही देखते भीड़ इतनी उग्र हो गयी की अस्पताल परिसर में खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया गया और फिर उग्र भीड़ ने वहा रखी दवाइयां लेपटॉप कंप्यूटर बेड लूट लिए ! बाकी के बचे हुए सामान फ्रिज बेड सीट वगैरह को आग के हवाले कर दिया गया ! हलाकि आंदोलित लोगो को समझाने के लिए डीएम एसपी दुबारा वहा पहुंचे और मामले को शांत कराया ! सूत्रों की माने तो तीन राउंड फायरिंग किया गया लेकिन मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की किसी भी तरह से फायरिंग नहीं की गयी है ! उन्होंने बताया की परिजनों के आबेदन पर दफा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा ! जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया की मामला अभी कंट्रोल में है विधि संबत कारवाई की जायेगी !

Post a Comment

0 Comments